Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका के मोबाइल से हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, बड़ी साजिश की आशंका
Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने अपनी जांच की सीमा बढ़ा दी है। पुलिस को गोपाल खेमका की मोबाइल फोन से कई अहम सुराग मिले हैं।

Gopal Khemka Murder: पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में जुटी एसआईटी और एसटीएफ की टीम को उनके जब्त मोबाइल फोन से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने मोबाइल में मौजूद दस्तावेजों और बातचीत का ब्योरा निकाल लिया है। इससे हत्या की साजिश की कड़ियों को जोड़ने में मदद मिल रही है। वहीं, खेमका के अन्य मोबाइल और लैपटॉप की जांच के लिए पुलिस ने उनके परिजनों को नोटिस जारी किया है।
मास्टरमाइंड और शूटर से पूछताछ जारी
इस मामले में मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। दोनों से एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं। इसलिए पुलिस दोनों को उन स्थानों पर भी लेकर गई। जहां वे अक्सर मिलते थे और जहां हत्या की साजिश रची गई थी।
पेन ड्राइव और दस्तावेज भी खंगाले
पुलिस ने मास्टरमाइंड और शूटर के कब्जे से बरामद मोबाइल, लैपटॉप और दस्तावेजों के साथ-साथ एक पेन ड्राइव की भी जांच की। इससे भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। जिन्हें पुलिस ने कलमबद्ध कर लिया है।
जमीन कारोबार में विवाद बनी वजह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोपाल खेमका और अशोक साव दोनों जमीन के कारोबार से जुड़े थे। पूछताछ में सामने आया है कि दनियावां और फतुहा की जमीन को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुआ था। जांच में अब तक ऐसे 10 जमीन सौदों की पहचान हुई है। जिन पर दोनों के बीच मतभेद था। पुलिस को शक है कि इन्हीं विवादों ने इस हत्याकांड की पटकथा तैयार की।