ID Update: अब घर बैठे आधार,पैन, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट करें अपडेट, मिनटों में हो जाएगा काम, जानिए कैसे...

ID Update: अब पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड में नाम, मोबाइल नंबर या फिर पता बदलना होगा तो उसके लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना होगा। अब घर बैठे आसानी से ये काम हो जाएंगे।

 Unified Digital Identity System
Unified Digital Identity System - फोटो : social media

ID Update: अब आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत विभिन्न पहचान पत्रों में नाम, पता और मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। केंद्र सरकार एक यूनिफाइड डिजिटल आईडेंटिटी सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे एक ही पोर्टल के माध्यम से सभी डॉक्यूमेंट्स में बदलाव किया जा सकेगा। इस पोर्टल के जरिए किए गए अपडेट्स सभी जरूरी पहचान पत्रों में ऑटोमैटिकली दिखाई देंगे।

कैसे काम करेगा नया पोर्टल

नए पोर्टल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि सभी पहचान पत्र जैसे पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आपस में इंटीग्रेटेड रहेंगे। यूजर जब पोर्टल पर लॉगिन करेगा, तो उसे विकल्प मिलेंगे कि वह क्या बदलना चाहता है। मोबाइल नंबर, पता या अन्य कोई जानकारी। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन दबाते ही बदलाव प्रोफाइल में दिखाई देने लगेगा। तीन कार्यदिवसों के भीतर यह अपडेट सभी संबंधित पहचान पत्रों में रिफ्लेक्ट हो जाएगा।

नए पहचान पत्र प्राप्त करने की सुविधा भी

यदि कोई व्यक्ति बदलाव के बाद नया पहचान पत्र पाना चाहता है, तो इसके लिए भी पोर्टल पर एक अलग विकल्प मौजूद रहेगा। निर्धारित शुल्क जमा करने और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, सात कार्यदिवसों के भीतर नया अपडेटेड पहचान पत्र डाक के जरिए घर तक भेज दिया जाएगा। जो लोग स्वयं कार्यालय जाकर पहचान पत्र लेना चाहेंगे, उनके लिए भी समय और तिथि मोबाइल पर सूचित कर दी जाएगी।

Nsmch

अभी ट्रायल रन जारी, जल्द होगा लॉन्च

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल इस सिस्टम का ट्रायल रन चल रहा है। डाटा सुरक्षा से जुड़े कुछ तकनीकी और कानूनी मुद्दों का समाधान अंतिम चरण में है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक हुए ट्रायल रन में 92 प्रतिशत से अधिक सटीकता प्राप्त हो चुकी है। लक्ष्य 98 प्रतिशत सटीकता प्राप्त करने का है, जिसके बाद इसे परीक्षण के लिए लॉन्च किया जाएगा। परीक्षण सफल रहने पर कुछ महीनों के भीतर यह पोर्टल आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल पोर्टल का नाम तय नहीं हुआ है; अंतिम परीक्षण के बाद इसका नाम घोषित किया जाएगा।

Editor's Picks