वक्फ संशोधन बिल को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, कुरान की आयत पढ़ लगे समझाने...
Waqf Amendment Bill: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं राज्यपाल ने क्या कुछ कहा है....

Waqf Amendment Bill: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार द्वारा लाया गया विधेयक सही दिशा में कदम है। राज्यपाल ने इस अधिनियम को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि, वो जब यूपी में थे तो थोड़े समय केलिए वक्फ विभाग में काम किए उस समय वो जिससे भी मिलते थे वो केवल वक्फ के मुकदमे के लिए आए होते थे।
वक्फ से किसको मिल रहा फायदा ?
वहीं राज्यपाल ने सवाल उठाया कि बिहार में ऐसा कौन-सा वक्फ बोर्ड है जो वास्तव में लोगों की भलाई के लिए काम कर रहा है? उन्होंने कहा, "आप हमें बताइए कि कौन बोर्ड है जो अनाथालय चला रहा है, गरीबों के लिए अस्पताल बना रहा है? सिर्फ नाम के लिए बोर्ड बनाना और संसाधनों का दुरुपयोग करना सही नहीं है।"
कुरान की आयत पढ़ समझाने लगे राज्यपाल
आरिफ मोहम्मद खान ने कुरान की आयत का हवाला देते हुए कहा कि वक्फ का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है इस सोच को जमीन पर उतारने की। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति का मतलब है कि मेरी संपत्ति अब अल्लाह की है। ये संपत्ति जनकल्याण के लिए होती है। लेकिन आज कल कोई भी वक्फ की जमीन जनकल्याण का काम नहीं कर रहे हैं।
विपक्ष पर बड़ा बयान
विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे विरोध पर राज्यपाल ने कहा कि, "हर किसी को लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है। लेकिन मेरा मानना है कि जो कानून केंद्र सरकार लेकर आई है, वह बिल्कुल सही दिशा में है और इससे सुधार होगा।" बता दें कि वक्फ संशोधन बिल लागू होने के बाद कई मुसलमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट