Bihar News:पत्रकारों की तीन सूत्री मांग पर राज्यपाल गंभीर, पेंशन, आवास और सुरक्षा को लेकर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सौंपी चिट्ठी

Bihar News:बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों की समस्याओं और आवश्यकताओं को लेकर राज्यपाल को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
पत्रकारों की तीन सूत्री मांग पर राज्यपाल गंभीर- फोटो : social Media

Bihar News:बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का पाँच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को राजभवन पहुँचा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की समस्याओं और आवश्यकताओं को लेकर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के स्तर पर ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।

तीन सूत्री मांगें

पत्रकार पेंशन नियमावली में संशोधन – ताकि वरिष्ठ पत्रकारों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

जरूरतमंद पत्रकारों को सरकारी आवास आवंटन – खासकर वे पत्रकार जो वर्षों से किराए के मकान में रह रहे हैं।

पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना – फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न से बचाने के लिए ठोस नीति बनाना।

राज्यपाल के साथ हुई करीब आधे घंटे की बैठक में पत्रकारों की वर्तमान स्थिति और उनके कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी जरूरतमंद पत्रकारों के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। साथ ही, पेंशन नियमावली को अद्यतन कर उसे व्यावहारिक बनाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की आँख और कान हैं। उनकी सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य का दायित्व है। मैं इन तीनों मुद्दों पर राज्य सरकार से पहल करने का अनुरोध करूंगा।बैठक के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने आशा जताई कि राज्यपाल के हस्तक्षेप से इन मुद्दों पर जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।