LATEST NEWS

Patna News : पटना के बाल्डविन सोफिया स्कूल में "ग्रैंड पेरेंट्स डे" का हुआ आयोजन, बच्चों ने दादा-दादी के सम्मान में गाये गीत और पढ़ी कवितायें

Patna News : पटना के बाल्डविन सोफिया स्कूल में "ग्रैंड पेरेंट्स डे" का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के दादा-दादी शामिल हुए और मनोरंजक खेलों में भाग लिया।...पढ़िए आगे

Patna News : पटना के बाल्डविन सोफिया स्कूल में "ग्रैंड पेरेंट्स डे" का हुआ आयोजन, बच्चों ने दादा-दादी के सम्मान में गाये गीत और पढ़ी कवितायें
"ग्रैंड पेरेंट्स डे" का आयोजन- फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बाल्डविन सोफिया स्कूल में "ग्रैंडपेरेंट्स डे" बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की कोऑर्डिनेटर कविता के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद प्रिंसअल्पना दफतुआर ने अपनी प्रेरणादायक बातों से कार्यक्रम को संबोधित किया। इस आयोजन में छात्रों के माता-पिता और दादा-दादी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मनोरंजक खेलों ने सभी को खूब आनंदित किया, जिसमें ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और माहौल को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने दादा-दादी के सम्मान में गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से अपने प्रेम और कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। मौके पर उपस्थित प्रशासिका प्रियंका एवं परिचिता ने विद्यालय द्वारा आयोजित ग्रैंड पेरेंट्स डे के सफल आयोजन के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। साथ ही ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्रैंड पेरेंट्स के लिए आभार व्यक्त किया। 

इस मौके प्रिंसिपल अल्पना दफतुआर ने कहा, "ग्रैंडपेरेंट्स हमारी संस्कृति और परिवार की नींव होते हैं। उनका अनुभव और स्नेह बच्चों के जीवन को समृद्ध बनाता है। ऐसे आयोजन उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।" कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने अपने ग्रैंडपेरेंट्स को उपहार भेंट किए और उनका आशीर्वाद लिया। यह आयोजन बच्चों और उनके परिवारों के बीच के रिश्ते को और मजबूत करने वाला साबित हुआ। 

Editor's Picks