Bihar Police: पटना पुलिस की साख पर दाग, रिश्वतखोरी करते पकड़े गए एक एएसआई और दो सिपाही, महकमे में हड़कंप

Bihar Police:पटना पुलिस के दामन पर एक बार फिर रिश्वत का काला धब्बा लग गया है। घूसखोरी के आरोप में पटना पुलिस के तीन जवानों एक एएसआई और दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है।

Bihar Police
पटना पुलिस की साख पर दाग- फोटो : reporter

Bihar Police:पटना पुलिस के दामन पर एक बार फिर रिश्वत का काला धब्बा लग गया है। घूसखोरी के आरोप में पटना पुलिस के तीन जवानों एक एएसआई और दो सिपाहियों  को गिरफ्तार किया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर धनकी मोड़ के पास वाहनों से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप है।

वायरल वीडियो ने खोल दी रिश्वत की पोल

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर उनसे पैसे लेते साफ नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की जांच तेज़ी से करवाई गई और जांच में वीडियो की पुष्टि होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई।

वाहन चालकों से की जा रही थी खुलेआम वसूली

गिरफ्तार पुलिसकर्मी धनकी मोड़ के पास तैनात थे और वहां से गुजरने वाले वाहनों से बिना किसी वैध कारण के जबरन पैसे वसूल रहे थे। जांच में सामने आया कि यह कोई एक दिन की घटना नहीं थी, बल्कि यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था।

एसएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने खुद इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उनसे उच्च अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस पर उठते सवाल

एक तरफ जहां राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था को बेहतर करने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी खुद ही कानून तोड़ने में लगे हैं। इस घटना ने न केवल पटना पुलिस की छवि को धूमिल किया है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी कमजोर किया है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार