Corona: बिहार में कोरोना तेजी पसार रहा पाँव, पटना में आठ नए संक्रमित, देशभर में फिर चिंता की लहर

Corona: पटना में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

Corona
कोरोना तेजी पसार रहा पाँव- फोटो : social Media

Corona:बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आता प्रतीत हो रहा है। रविवार को शहर में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इनमें से 39 लोग सक्रिय रूप से संक्रमित हैं, जबकि 21 मरीज अब तक पूर्णतः स्वस्थ होकर संक्रमण से उबर चुके हैं।

सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को संक्रमित पाए गए पाँच लोग निजी अस्पतालों और लैबों में जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि दो मरीजों की पुष्टि एम्स पटना में और एक की एनएमसीएच में हुई। सभी मरीजों ने सर्दी, खांसी, बुखार और श्वास संबंधी कष्ट के लक्षण दिखने पर स्वयं कोरोना जांच कराई थी।

इन नए संक्रमितों का संबंध पटना के विभिन्न क्षेत्रों—नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग—से है, जो इस बात का संकेत है कि संक्रमण अब शहर के कई हिस्सों में फैल चुका है।

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने यह स्पष्ट किया कि अब तक जिले में कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। जिन 60 मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें से आधे से अधिक मामले निजी लैबों में जांच के दौरान सामने आए हैं। वहीं, एम्स और एनएमसीएच जैसे प्रमुख सरकारी संस्थानों में कुल 21–22 संक्रमित मरीज ही चिन्हित हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पूरे देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अब 6,133 हो गई है। केरल अभी भी सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसके पश्चात गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत अधिक हैं।

चिकित्सकों का कहना है कि वर्तमान में सामने आ रहे अधिकतर मरीजों में लक्षण हल्के हैं और वे घरेलू उपचार से ही स्वस्थ हो रहे हैं। हालांकि, जनवरी 2025 के पश्चात अब तक कोविड-19 के कारण देश में 65 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जो इस बात का संकेत है कि महामारी अभी भी पूर्णतः समाप्त नहीं हुई है और सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।

देश और प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पुनः सतर्क हो गया है, और नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं, मास्क का उपयोग करें और भीड़भाड़ से बचें। महामारी की यह नई लहर चेतावनी दे रही है कि हमें लापरवाही नहीं, बल्कि सजगता और अनुशासन की आवश्यकता है।