ISKCON Patna : इस्काॅन पटना में भव्य युवा महोत्सव ‘‘उत्कंठा’’ का हुआ आयोजन, 2000 से अधिक युवक और युवतियों ने लिया हिस्सा

ISKCON Patna : इस्कॉन पटना में आज भव्य युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें 2000 से अधिक युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया. आध्यात्मिकता, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया...पढ़िए आगे

ISKCON Patna : इस्काॅन पटना में भव्य युवा महोत्सव ‘‘उत्कंठा’
युवा महोत्सव ‘‘उत्कंठा’’ का आयोजन- फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : इस्काॅन पटना में 31 मार्च 2025 को ‘‘उत्कंठा’’ नामक भव्य युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा और युवतियों को आध्यात्मिकता, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें 2000+ युवा और युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे ISKCON पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, पद्मश्री डाॅ. आर.एन. सिंह, HG सुंदर गोपाल प्रभुजी (IIT Delhi, IIYC चेयरमैन, जोनल सुपरवाइजर - सेंट्रल बिहार - वेस्ट यूपी), HG रमन मनोहर दास (Prof. IIT Patna ) और डाॅ. लक्ष्मिधर बेहरा (निदेशक, IIT मंडी) द्वारा संपन्न किया गया।

इसके पश्चात, डाॅ. लक्ष्मिधर बेहरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए ‘‘जीवन को सफल कैसे बनाया जाए’’ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने सफलता के मूल मंत्रा, अनुशासन, आध्यात्मिकता और आधुनिक जीवन में नैतिक मूल्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिससे युवाओं को अपने जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा मिली। वहीं, HG सुंदर गोपाल प्रभुजी ने युवाओं के जीवन और भक्ति से जुड़े ज्वलंत प्रश्नों के उत्तर अत्यंत सहजता और गहराई से दिए। उनकी व्याख्या और उत्तरों ने उपस्थित युवाओं को आध्यात्मिक चिंतन और भक्ति मार्ग के प्रति अधिक आकर्षित किया।

NIHER

‘‘उत्कंठा’’ महोत्सव में विभिन्न रोचक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सेमिनार, नाटक, प्रश्नोत्तरी (क्विज), कीर्तन और प्रसादम प्रमुख थे। कार्यक्रम के दौरान, 2000+ प्रतिभागियों के बीच 15 मिनट का एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया, जिसमें भाग लेने वाले युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में टाॅप 5 विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उनमें ज्ञान और आध्यात्मिकता के प्रति और अधिक उत्साह जागृत हुआ। 

Nsmch

यह महोत्सव न केवल एक आध्यात्मिक आयोजन था, बल्कि युवा और युवतियों के लिए प्रेरणा, ज्ञान और भक्ति का एक अनमोल अवसर भी साबित हुआ। प्रतिभागियों ने इस आयोजन से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की, बल्कि अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी प्रेरित हुए। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर, समाज में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया है।