Bihar News: बिहार में अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू! पुलिस मुख्यालय ने तैयार की 7000 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट

Bihar News: बिहार में अपराध और नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए STF ने 7,000 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। 4,000 कुख्यात अपराधी और 3,000 नक्सली इस ऑपरेशन के निशाने पर हैं।

Bihar News: बिहार में अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू! पुलिस म

बिहार में संगठित अपराध और नक्सल गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य पुलिस और STF ने सख्त कदम उठाए हैं। ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि STF ने 3,000 नक्सलियों और 4,000 कुख्यात अपराधियों की पूरी जानकारी जुटाकर उनका डोज़ियर तैयार किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध के जड़ों तक पहुंचना और सोना लूट जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोहों का सफाया करना है।


हाई-सिक्योरिटी जेल की तैयारी

ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि संगठित अपराधियों और नक्सलियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हाई-सिक्योरिटी जेल की जरूरत है। इस संबंध में बिहार सरकार ने केंद्र को दो संभावित स्थानों का प्रस्ताव भेजा है। यह जेल सुनसान इलाके में बनाई जाएगी, ताकि अपराधियों के बाहरी नेटवर्क से संपर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

NIHER


अपराध की जड़ तक पहुंचने की कवायद

STF ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों और मानव खुफिया तंत्र (ह्यूमन इंटेलिजेंस) की मदद ली है। भोजपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में युवा तेजी से अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे इन इलाकों को विशेष निगरानी में रखा गया है। ADG ने माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। अगर वे अचानक महंगी गाड़ियां, सोने की चेन या बड़ी नकदी दिखाने लगें, तो सतर्क हो जाएं और समय रहते पुलिस को जानकारी दें।

Nsmch


फरार अपराधी प्रिंस पर शिकंजा

STF के रडार पर इस समय वैशाली का कुख्यात अपराधी प्रिंस है, जो जेल से फरार है। ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा, चाहे इसमें कितना भी वक्त लगे। इसके अलावा, बेउर जेल से भागने में मदद करने वाले अपराधियों की भी पहचान हो रही है। जेल से बाहर रहकर अपराध को अंजाम देने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


जेल से रची जा रही थी सोना लूट की साजिश

राज्य में हुए कई सोना लूट कांडों की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस को सबूत मिले हैं कि इन वारदातों की साजिश जेल में बैठकर रची गई थी। तनिष्क लूटकांड की योजना पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह और चंदन सिंह गिरोह ने बनाई थी। जांच के दौरान उनके वार्ड से टेक्निकल डिवाइस भी बरामद हुए हैं, जिनकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।


अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का एलान

ADG कुंदन कृष्णन ने दो टूक शब्दों में कहा कि बिहार पुलिस अपराधियों के खिलाफ बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई करेगी। जेल में बैठकर अपराध चलाने वाले, संगठित गिरोहों को संरक्षण देने वाले और अपराधियों की मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "जो अपराध करेगा, उसका अंजाम बुरा होगा। अब कानून से बचना नामुमकिन है।