अरेराज में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता पांडेय का क्लिनिक उद्घाटन, पहले दिन मरीजों का निशुल्क इलाज

Bihar News: अरेराज में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता पांडेय के नए क्लिनिक का भव्य उद्घाटन जदयू के प्रदेश सचिव सह नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी साकेत कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजीव कुमार वर्मा थे। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें कई महिला मरीज भी शामिल थीं।
उद्घाटन के मौके पर साकेत कुमार सिंह ने क्लिनिक प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा से आग्रह किया कि आज आने वाले सभी मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाए। वर्मा ने इसे स्वीकार करते हुए न सिर्फ पहले दिन निशुल्क इलाज की घोषणा की, बल्कि आगे भी बेहतर और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने का वादा किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें विनोद तिवारी, मुकेश सिंह, रजनीश बाबू, सोनू सिंह, शशि बाबू, भूपन सिंह, मुरारी सिंह, मनु जी, साहिल जी, रूपेश ठाकुर, आचार्य धीरज पंडित, रोहित कुमार, अंकित राज, मुकुल सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।
अभिजीत की रिपोट