Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा खेल शुरू,सड़क से लेकर ट्रेन में किसके पकड़े गए करोड़ों रुपए...जानिए सब कुछ..
Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ा खेल शुरु हो गया है। सड़क से लेकर ट्रेन तक से करोड़ों रुपए बरामद हो चुके हैं, ये रुपए कहां से आए और किसके हैं इसकी खबर पुलिस तक को नहीं है...

Bihar Election News: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक और सभी पार्टी और चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले हवाला नेटवर्क भी सक्रिय हो गया है। पुलिस अब तक गुप्त सूचना पर हवाला के करोड़ों रुपयों की बरामदगी कर चुकी है। बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि ये पैसे आ कहा से रहे हैं। हाल ही में पुलिस के सामने दो ऐसे मामले आए जहां से पुलिस से भारी मात्रा में नगदी बरामद की।
ट्रेन से करोड़ों रुपए बरामद
पहला मामला 23 जुलाई का है। जब बलिया जीआरपी ने साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच की सीट संख्या 44 से दो ट्रॉली बैग बरामद किए। इन बैगों में कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपये नकद मिले। छानबीन में पता चला कि सारण निवासी ओमप्रकाश चौधरी यह रकम झांसी से लेकर आ रहा था और इसकी डिलीवरी सारण में दी जानी थी।
जांच में रकम की स्पष्ट जानकारी नहीं
पुलिस को जांच में इतनी बड़ी रकम ले कर जाने को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं मिला। रकम के न स्त्रोत्र मिला ना ही कागजात, पूछताछ में आरोपी ने कई बार अपना बयान बदला। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। वहीं अगले ही महीने यानी अगस्त में फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई।
कार से 55 लाख बरामद
दूसरा मामला 5 अगस्त को सामने आया जब पटना पुलिस ने एक कार की डिक्की से 55 लाख रुपये नकद जब्त किए। कार में सवार गुजरात के दर्शन, निलेश और कन्नू नामक तीन लोग हवाला के जरिये यह रकम पटना के सुरेश नामक व्यक्ति को देने जा रहे थे।
चुनावी एंगल से जांच शुरु
पुलिस इन दोनों मामलों की जांच चुनावी संदर्भ में भी कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि चुनाव से पहले हवाला नेटवर्क के जरिए बड़ी मात्रा में नगदी बिहार भेजी जा रही है जो चुनावी खर्च और वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से इस्तेमाल हो सकती है। इन घटनाओं ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और चुनाव आयोग से जुड़ी एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग की भी मदद ली जा सकती है।