Bihar News: चुनाव से पहले बिहार को CM नीतीश ने दिया बड़ा गिफ्ट ,इन 18 जिलों में युवा बड़ा आदमी बनने का सपना कर सकेंगे पूरा..
Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में है। नीतीश सरकार के द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई ऐलान किए जा रहे हैं। इसी बड़ी में सीएम नीतीश ने एक और बड़ा तोहफा दिया है।

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश प्रदेश के युवाओं को नौकरी की सौगात दे रहे हैं। बिहार के कई विभागों में नौकरियां निकाली जा रही है। इसी बड़ी में बिहार स्वास्थ्य विभाग में भी बड़ी बहाली निकली जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में 18 नए मेडिकल कॉलेजों के खोलने के क्षेत्र में तेजी से काम किया जा रहा है। इसका ऐलान खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 18 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान
दरअसल, पटना के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज के 56वें स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले 4-5 वर्षों में राज्य में 18 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसमें 5 निजी और 13 सरकारी कॉलेज शामिल होंगे। इससे प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 42 हो जाएगी। इन कॉलेजों के सुचारू संचालन के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।
बिहार में बढ़ रही मेडिकल शिक्षा की पहुंच
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 2005 तक बिहार में मात्र 9 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले 20 वर्षों में यह संख्या बढ़कर 24 हो गई है। उन्होंने नालंदा मेडिकल कॉलेज के सभागार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 4.5 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा भी की।
स्वास्थ्य सेवाओं में बिहार देश में अग्रणी
मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार स्वस्थ और समृद्ध बिहार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार नियमित टीकाकरण और सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता के मामले में देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पिछले वर्ष मरीजों को 1,000 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया। साथ ही, राज्य के स्वास्थ्य विभाग का बजट 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार
स्वास्थ्य मंत्री ने एनएमसीएच में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया और बताया कि 30 बेड की नशामुक्ति इकाई स्थापित की गई है। इसके अलावा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, आधुनिक सभागार, मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, छात्रावास, स्किल लैब और 'दीदी की रसोई' जैसी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। उन्होंने एनएमसीएच में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित करने का भी सुझाव दिया और कॉलेज की स्मारिका का विमोचन किया।