Bihar Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली, PHC और HMC में इतने पदों पर भर्ती, मंत्री ने दी जानकारी

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। मानसूत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल मांडे ने बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पीएचसी और एचएमसी में बड़े पैमाने पर बहाली होगी।

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri:  बिहार सरकार राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग (एचएमसी) में बड़े पैमाने पर नियुक्ति की तैयारी में है। विधानपरिषद में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि पीएचसी और एचएमसी के गठन के लिए 20,016 पदों की स्वीकृति दी गई है। जिन पर शीघ्र बहाली की जाएगी।

एएनएम की भी होगी नियुक्ति 

स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। इसके अतिरिक्त, सर्वेश कुमार के सवाल पर मंत्री ने बताया कि अब तक 7,468 एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) की नियुक्ति की जा चुकी है जबकि 8,938 एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है।

मोकामा ट्रॉमा सेंटर में अधूरे पद

कार्तिक कुमार के प्रश्न का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मोकामा ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर और नर्सों की संख्या में कमी है। यहां 12 डॉक्टर पद स्वीकृत हैं लेकिन सिर्फ 6 डॉक्टर कार्यरत हैं। इसी प्रकार 25 स्टाफ नर्सों के पद स्वीकृत हैं जबकि केवल 2 एएनएम और 4 जीएनएम कार्यरत हैं।

5048 डॉक्टरों और 23,414 पैरामेडिकल कर्मियों की हो रही भर्ती

मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 5,048 डॉक्टर और 23,414 ग्रेड ए की नर्सों एवं पैरामेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां-जहां डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी है। वहां शीघ्र बहाली की जाएगी। इस भर्ती अभियान से राज्य के ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती मिलने की उम्मीद है।