Bihar Politics - वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर क्या है नीतीश सरकार की मंशा, मंत्री विजय चौधरी ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा
Bihar Politics - वोटर लिस्ट पुुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। मंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष के विरोध को गलत बताया।

Patna - बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर विधानमंडल में मानसून सत्र का तीसरा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। इस दौरान एसआईआर को लेकर अब मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश सरकार की मंशा को स्पष्ट किया है। इस दौरान बिहार को दिल्ली से संचालित करने के विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब दिया।
मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि एसआईआर को लेकर हमारी सरकार की मंशा साफ है कि कोई भी मतदाता, जो वास्तव में यहां का वोटर है, उसे वंचित नहीं किया जाए। इस दिशा में चुनाव आयोग बेहतर तरीके से काम कर रही है। अभी तक 90 परसेंट वोटरों का फार्म जमा हो चुका है। शेष 10 परसेंट लोगों की जानकारी सभी पार्टियों को जानकारी दी गई है कि वह इन वोटरों से संपर्क करें।
इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को दिल्ली से संचालित करने के विपक्ष के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आज सदन की कार्यवाही देखिए, आपकों कहां से लगेगा कि यहां केंद्र अपना शासन चला रहा है। इसलिए ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है।
एसआईआर पर विपक्ष का दोहरा चरित्र
विजय चौधरी ने एसआईआर पर विपक्ष पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपने सभी कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने के लिए कह रही है। दूसरी तरफ इसका विरोध कर रही है। जिससे गरीब मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है। विपक्ष के इन हरकतों के कारण गरीब मतदाता वंचित हो सकते हैं.
Report - abhijeet singh