PATNA HIGHCOURT - बिहार में योग्य और निबंधित फार्मासिस्ट की समस्या पर हाईकोर्ट में सुनवाई, मामले में 16 मई को बैठेगी बेंच

Patna High Court:पटना हाईकोर्ट में राज्य में निबंधित और योग्य फार्मासिस्ट के पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर के मामले पर सुनवाई 16 मई ,2025 को की जाएगी।

PATNA HIGHCOURT
बिहार में योग्य और निबंधित फार्मासिस्ट की समस्या पर हाईकोर्ट में सुनवाई- फोटो : social Media

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में राज्य में निबंधित और योग्य फार्मासिस्ट के पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर के मामले पर सुनवाई 16 मई ,2025 को की जाएगी। एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की  खंडपीठ द्वारा इस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। 

 पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया था कि बिहार राज्य फार्मेसी कॉउन्सिल सभी निबंधित फार्मासिस्टों की जांच कर रही है।इस मामलें पर सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है ।

कोर्ट ने इस मामलें पर  सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब देने का निर्देश दिया था। ये जनहित याचिका मुकेश कुमार ने दायर किया है।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रशान्त सिन्हा ने कोर्ट को बताया था कि राज्य में लगभग दस हजार अस्पताल है,जबकि निबंधित फरमासिस्टों की संख्या 6 सौ से कुछ अधिक है।

Nsmch

उन्होंने कोर्ट को बताया था कि डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पर्ची पर निबंधित फार्मासिस्टों द्वारा दवा नहीं दी जाती है।उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी थी कि बहुत सारे सरकारी अस्पतालों में अनिबंधित नर्स,एएनएम,क्लर्क ही फार्मासिस्ट का कार्य करते है।

उन्होंने कोर्ट को बताया था कि बिना जानकारी और योग्यता के ही ये लोग मरीजों को दवा देते है,जबकि ये कार्य निबंधित फार्मासिस्टों द्वारा किया जाना है।

 उन्होंने कोर्ट के समक्ष तथ्यों को रखते हुए कहा था इससे आम लोगों का स्वास्थ्य और जीवन पर खतरा उत्पन्न हो रहा है।उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया था कि  कमिटी कॉउन्सिल की क्रियाकलापों की जांच करें,क्योंकि ये गलत तरीके से जाली डिग्री देती है।इस मामलें पर अगली सुनवाई 16 मई ,2025 को जाएगी।