पटना में दिल दहला देने वाला हादसा, बस-ट्रक टक्कर में 3 घायल, आखिर कब थमेंगे सड़क हादसे?

Patna Road Accident:पाली से पटना आ रही सवारी बस, तेज़ रफ़्तार ट्रक और सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।

Patna Road Accident
पटना में दिल दहला देने वाला हादसा- फोटो : social Media

Patna Road Accident: पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के जानीपुर मंगूपुर गांव में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पाली से पटना आ रही सवारी बस, तेज़ रफ़्तार ट्रक और सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना AIIMS में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सवारी बस महंगूपुर गांव के पास एक यात्री को चढ़ाने के लिए सड़क किनारे रुक रही थी। तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से भी टकरा गया। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में करीब 25 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। घायल यात्री विमलेश पंडित ने बताया, "हम विक्रम से देवघर के लिए सामान लेकर पटना जा रहे थे। मंगूपुर के पास अचानक बस में तेज़ झटका लगा और हम आगे जाकर बस के हिस्से से टकरा गए।"

सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने और ट्रैफिक थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान की जा रही है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

ग्रामीणों का कहना है कि बस और ट्रक दोनों तेज़ रफ़्तार में थे, जिसकी वजह से यह भीषण टक्कर हुई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।