Bihar Politics : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने जातीय जनगणना के फैसले का किया स्वागत, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण बोले-65 सालों से विरोध करता रहा विपक्ष

PATNA : केंद्र की मोदी सरकार ने अब पूरे देश में जातिगत गणना कराने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले का सहयोगी दलों ने स्वागत किया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने कहा की सरकार द्वारा जातिगत जनगणना का फैसला ऐतिहासिक और जनता की आकांक्षा के अनुरूप है। उन्होंने कहा की एनडीए सरकार हमेशा से जनता के उम्मीदों के अनुरूप काम करती है। आज भी किया है।
उन्होंने कहा की विपक्ष जब सरकार में थी 65 सालों तक तब इसका विरोध करती रही। आज श्रेय लेने में लगी है। लेकिन जनता सब समझती है।
बताते चलें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया गया। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा जातियों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार सरकार से देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं।