नितिन नवीन के घर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह , छठी मैया के प्रसाद से जुड़ी बिहार की परंपरा को किया नमन
Patna - बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय श्री नितिन नवीन जी के पटना स्थित आवास पर आज छठ पर्व के पावन अवसर पर देश के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी पहुँचे और छठी मैया का प्रसाद ग्रहण किया। छठ महापर्व की इस शुभ बेला पर पूरा माहौल धार्मिक और पारिवारिक सौहार्द से भरा रहा। माननीय नितिन नवीन जी ने गृह मंत्री अमित शाह जी का पारंपरिक विधि-विधान के साथ स्वागत किया और बिहार की संस्कृति एवं लोक आस्था से जुड़े इस महान पर्व की महत्ता से अवगत कराया।

नितिन नवीन जी ने कहा कि अमित शाह जी का छठ महापर्व के प्रति यह गहरा सम्मान और आस्था पूरे बिहारवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मैं हृदय से उनका आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने इस पावन अवसर पर मेरे आवास पर आकर प्रसाद ग्रहण किया और बिहार की इस महान परंपरा को सम्मान दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा जी, बिहार विधान परिषद सदस्य सह मिजोरम भाजपा प्रभारी देवेश कुमार ठाकुर, सुशील चौधरी जी, सुरेश रुंगटा जीअ, कुलदीप चहल जी, अवधेश जी तथा राजीव जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छठी मैया की पूजा-अर्चना की और बिहार की इस लोक परंपरा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।