PATNA सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के अतिथि शिक्षकों को सरकार बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शिक्षकों को प्रति क्लास मिलनेवाले मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी सीधे 15 हजार रुपए की गई है। जहां पहले अतिथि शिक्षकों का मानदेय प्रति क्लास एक हजार रुपए था। वहीं इसे 15 हजार कर दिया है। इसी तरह एक महीने में अतिथि शिक्षकों को अधिकतम 35 हजार मानदेय मिलता था। जिसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिया था प्रस्ताव
फॉर्मेसी मेडिकल कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग ने दिया था। जिसे मंजूर कर लिया गया है। विभाग के अनुसार नियमित नियुक्ति की नियमावली का गठन किया जा रहा है, लेकिन संस्थानों में पठन-पाठन बाधित न हो और यहां पढने वाले छात्रों की कक्षाएं नियमित हो इसके लिए विभाग ने पठन-पाठन का जिम्मा वैकल्पिक रूप से अतिथि शिक्षकों को सौंपा है।
पांच जिलों में शुरू होगा फॉर्मेस कॉलेज
इसके तहत प्रदेश क पांच जिलों सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा एवं समस्तीपुर में एक-एक फार्मेसी कॉलेज की स्थापना की है। इन सभी फार्मेसी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो चुके हैं। फिलहाल इन संस्थानों में नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है।