LATEST NEWS

Bihar Budget 2025: राजद के तीखे सवाल से तिलमिलाए मंत्री जी,स्पीकर के बार बार आग्रह के बाद माने,गुस्से में राजद विधायकों से कहा- मुंह मत खुलवाइए, खुल गया तो कहीं के नहीं रहेंगे...

Bihar Budget 2025:मंत्री विजेंद्र यादव ने राजद से कहा कि वे उनका मुंह नहीं खुलवाएं , अगर उनका मुंह खुल गया तो वे कहीं के नहीं रहेंगे।...

Bihar Budget 2025
राजद के तीखे सवाल से तिलमिलाए मंत्री जी- फोटो : social Media

Bihar Budget 2025: विधानमंडल के बजट सत्र का दूसरा दिन है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।   विधानसभा में उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने राजद विधायक ललित यादव को फटकार लगाई। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन उत्तर प्रदान किया गया है, अतिरिक्त प्रश्न पूछेगे।

गृह विभाग के प्रशनों का सवाल जवाब चल रहा था । राजद विधायक ललित यादव के सवाल के जवाब में  मंत्री बिजेन्द्र यादव ने स्पीकर से प्रश्न किया कि महोदय,यह ऑनलाइन क्यों हो रहा है? आपने तकनीक का उपयोग इस उद्देश्य से किया है कि पूरक प्रश्न पूछने में सुविधा हो। 

मंत्री विजेंद्र यादव के प्रश्न पर  स्पीकर ने उत्तर दिया कि आज सोमवार है, आज विशेष छूट है। कल से यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। मंत्री ने कहा कि यदि ऑनलाइन उत्तर नहीं दिया गया है, तो इसके लिए विधानसभा जिम्मेदार है।

इसके बाद मंत्री जी गुस्सा हो गए। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने बार बार आग्रह करने के बाद मंत्री विजेंद्र यादव ने प्रश्नों का उत्तर देना शुरु किया।

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने राजद  पर जोरदार हमला बोला। मंत्री विजेंद्र यादव ने राजद से कहा कि वे उनका मुंह नहीं खुलवाएं , अगर उनका मुंह खुल गया तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। 

भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने साइबर ठगी का मामला उठाया। अरुण शंकर प्रसाद के प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सऊदी अरब और पाकिस्तान से ठगी के मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन पूर्वी देशों थाईलैंड और मलेशिया सहित कई देशों से ठगी के मामले सामने आए हैं। कई लोग पकड़े गए हैं और लगातार इस पर कार्रवाई की जा रही है। केंद्र सरकार का जो दिशा निर्देश है, उसको राज्य सरकार भी पालन कर रही है।

Editor's Picks