तो राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाएंगे..., अनंत सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान... जानें क्यों कहा ऐसा

तो राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाएंगे..., अनंत सिंह ने कर

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में हॉट सीट  माने जा रहे मोकामा में अनंत सिंह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह ने अब बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। मोकामा के चर्चित बाहुबली नेता अनंत सिंह ने साफ कर दिया है कि इस बार अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “वही (नीतीश कुमार) हमें राजनीति में लाए, अगर वे नहीं रहेंगे तो मैं भी नहीं रहूंगा इस लाइन में।

नीतीश ही उनके राजनीतिक जीवन के सूत्रधार

अनंत सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि नीतीश कुमार ही उनकी राजनीतिक पहचान के असली सूत्रधार हैं। उन्होंने कहा, टनीतीश बाबू ने ही हमें मौका दिया, उन पर भरोसा जताया। अगर वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, तो विधायक बनकर भी मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।‘ उनका कहना था कि बिहार में विकास और स्थिरता का पर्याय सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं।

दूसरा नीतीश कुमार पैदा नहीं लेगा

अनंत सिंह ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार किया, जिसमें पीके ने कहा था कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इस पर अनंत ने चुटकी ली, “वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या प्रशांत किशोर सीएम बनेंगे? बिहार में नीतीश जैसा दूसरा कोई नहीं। भूतो ना भविष्यति, बिहार में नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होगा।”

मुकाबले की राजनीति नहीं करते

गौरतलह है कि मोकामा से अनंत सिंह के मुकाबले में बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। अपने प्रतिद्वंदियों के बारे में पूछे जाने पर अनंत सिंह ने कहा कि वे किसी से मुकाबले की राजनीति नहीं करते, जनता के बीच काम और ईमानदारी से सेवा करना ही उनका तरीका है। 

उन्होंने कहा, “मैंने क्षेत्र में सड़कों से लेकर पानी तक का काम किया है। जनता संतुष्ट है, इस बार भी काम ही हमारा चेहरा है।”