Bihar Police: आईजी जितेंद्र राणा ने पुलिसकर्मियों के साथ की अहम बैठक, अपराध नियंत्रण को लेकर क्या क्या दिया आदेश, जानिए

Bihar Police: आईजी जितेंद्र राणा ने बाढ़ में समीक्षा बैठक की। इस दौरान आईजी ने कई मामलों में पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया। साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।

IG Jitendra Rana review meeting
IG Jitendra Rana review meeting- फोटो : social media

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन मोड में हैं। पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं चुनावी साल होने के कारण अपराध नियंत्रण और चुनाव की तैयारी पुलिसकर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसे में वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना आईजी जितेंद्र राणा ने बाढ़ में समीक्षा बैठक की। 

बाढ़ में आईजी ने की समीक्षा बैठक 

दरअसल, बीते दिन यानी बुधवार को अनुमंडल सभागार में आईजी जितेंद्र राणा ने बाढ़ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ अपराध के गंभीर मामलों की समीक्षा की और आगामी त्योहार सीजन एवं चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की।

अपराध नियंत्रण पर दिया जोर

मीडिया से बातचीत में आईजी राणा ने बताया कि थानेदारों को अपने क्षेत्र में बेहतर गश्त व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण पर जोर देने का निर्देश दिया गया है। लंबित मामलों, खासकर सांप्रदायिकता और पुलिस पर हमले से जुड़े मामलों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।

अपराधियों पर शीघ्र हो कार्रवाई 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ चिन्हित अपराधियों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। बीते छह माह में पुलिस का कार्य संतोषजनक रहा है, लेकिन इसमें और सुधार की आवश्यकता है। चुनाव के दौरान संवेदनशील बूथ और क्षेत्रों की पहचान कर वहां बल की विशेष व्यवस्था की जाएगी। आईजी ने बाढ़ अनुमंडल में ग्रामीण एसपी, बाढ़ एएसपी (वन) और दोनों डीएसपी के नेतृत्व में हुए कार्यों की सराहना की। साथ ही इसे और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट