शराब पीने से मना किया, नाराज शराबी पति ने विवाहिता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
Begusarai - बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मंगलवार की देर रात, शराब पीने से मना करने पर एक पति ने अपनी पत्नी, रितु कुमारी को कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी पति जितेंद्र कुमार नशे में धुत होकर घर पहुंचा था, और जब रितु ने उसे शराब छोड़ने की सलाह दी, तो यह मामूली कहासुनी एक वीभत्स हत्याकांड में बदल गई। यह घटना एक बार फिर से घरेलू हिंसा और शराब के दुरुपयोग के घातक गठजोड़ को उजागर करती है।
इस जघन्य अपराध ने गांव में गहरे आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है।