Dussehra 2025: दानापुर में बारिश पर आस्था पड़ी भारी, प्रतिमाओं के खोईचां की अदला-बदली देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु, नम हुई आँखें
Dussehra 2025: दानापुर के पेठिया बाज़ार में माँ दुर्गा प्रतिमाओं के खोईचां की अदला-बदली देख कर श्रद्धालु व भक्तजन भाव-विभोर हो उठे. इस दौरान भक्तों की आँखें नम हो गयी.......पढ़िए आगे

PATNA : विजयदशमी को वर्षों की परंपरानुसार पेठिया बाजार की बड़ी देवी व मछुआ टोली की मां काली मंदिर में प्रतिमाओं का खोईचां अदला-बदली देख कर श्रद्धालुओं व भक्तजन भाव-विभोर हो उठे. बारिश के बावजूद श्रद्धालु की भारी भीड़ मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में खोईचा मिलन समारोह में देखी गई. बारिश में भींग कर श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते रहे.
विसर्जन के पूर्व पारंपरिक रूप से ढोली कहार व गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर पेठिया बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर में खोईचां अदला-बदली के लिए इन प्रतिमाओं को लाया गया. जहां पर महाआरती व मंगल गीत के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों सानिध्य में मां काली व बड़ी देवी व मां काली की खोईचां की अदला-बदली का अनुष्ठान संपन्न हुआ. इससे देख कर भाव-विभोर श्रद्धालुओं की आंख भर आयी थी.
इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु माता का जयकार लगा रहे थे. महिला श्रद्धालुओं ने दोनों बहन के खोईचां अदला-बदली व विदाई समारोह पर मंगल गीत गाकर नम आंखों से विदाई दी. पुष्प अर्पित कर मां की सिंदूर महिलाएं एक-दूसरे को लगाती है. इसी कड़ी में महिलाओं ने डांडिया नृत्य कर मां को विदाई की.
मंदिर के पुजारी राम सागर मिश्र, बृज मोहन मिश्रा व शंशाक मिश्रा उर्फ गोलू बाबा ने बताया कि मां की विदाई के वक्त बड़ी देवी व काली जी की प्रतिमा को कंधे पर मंदिर परिसर में लाया जाता है. जहां पर खोईचां अदला-बदली व आरती किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्षों से यह परपंरा चली आ रही है. मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है.
सुमित की रिपोर्ट