मगध महिला कॉलेज में नेतृत्व के लिए जंग, 28 अगस्त को छात्र कैबिनेट चुनाव, इस बार इन पदों पर हो रहा इलेक्शन
मगध महिला कॉलेज में 23 अगस्त को शाम 4 बजे तक इच्छुक छात्राएं अपना नामांकन फॉर्म जमा कर सकेंगी। इसके बाद 25 अगस्त को इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

Bihar Education News: मगध महिला कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र कैबिनेट का चुनाव 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से चुनाव की पूरी प्रक्रिया संचालित की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार 22 अगस्त को नामांकन फॉर्म जारी किए जाएंगे।
23 अगस्त को शाम 4 बजे तक इच्छुक छात्राएं अपना नामांकन फॉर्म जमा कर सकेंगी। इसके बाद 25 अगस्त को इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें कॉलेज की प्राचार्य और सोसाइटी के सदस्य संयुक्त रूप से अभ्यर्थियों का मूल्यांकन करेंगे। चयनित छात्राओं को ही चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी। चुनाव में प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राएं भाग लेंगी।
28 अगस्त को सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें छात्राएं अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट देंगी। चुनाव परिणाम इसी दिन दोपहर बाद घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 30 अगस्त को विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस चुनाव में छात्राओं के बीच विभिन्न पदों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी, जिनमें शामिल हैं: जनरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी, कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी, ट्रेजरर, सैनिटेशन सेक्रेटरी, असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी, एनवायरनमेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट एनवायरनमेंट सेक्रेटरी, साइंस एंड आईटी सेक्रेटरी, असिस्टेंट साइंस एंड आईटी सेक्रेटरी, साथ ही जागृति, समृद्धि, मैत्री और प्रगति हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन के पद भी शामिल हैं।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह चुनाव छात्राओं में नेतृत्व कौशल विकसित करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है।