जिस्म की भूख मिटाने के लिए पत्नी ने लवर के साथ मिलकर बना लिया खौफनाक प्लान, 3 गिरफ्तार हथियार और गोलियां बरामद

Patna -राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति और जेठ की हत्या की सुपारी दे दी थी। हालांकि उनका प्लान कामयाब होता, पुलिस ने इसे नाकाम करते हुए विवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पटना से है जहां 03.10.2025 को मनेर थानांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 02 व्यक्तियों की हत्या की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनेर के नेतृत्व में 01 विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिस क्रम में 02 अभियुक्तों विशाल कुमार और कल्लू को 02 देसी पिस्टल, 01 देसी कट्टा, 26 जिंदा कारतूस एवं 04 मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
विवाहिता ने रची थी साजिश
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में पता चला कि 01 महिला द्वारा आपसी घरेलू विवाद के कारण अपने पति एवं पति के बड़े भाई( जेठ)की हत्या कराने की साजिश रची गई थी,
साक्ष्य के रूप में उनके मोबाइल से रिकॉर्डेड ऑडियो एवं वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में सभी अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
साजिश के पीछे अवैध संबंध
भानुप्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ने कहा कि महिला नेहा का विशाल के साथ अंतरंग संबंध था और इसी का फायदा महिला नेहा ने उठाया। विशाल और कल्लू के साथ मिलकर अपने पति और जेठ की हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार की । जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पत्नी नेहा और विशाल के चक्कर का पता उसके पति और जेठ को लगी, जिससे घर में विवाद होता था।
ऐसे में पति और जेठ को ठिकाने लगाने के लिए पत्नी नेहा ने ये ख़ौफनाक कदम उठाया और हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर रखी थी जिसकी भनक पुलिस को लग गई और सही समय पर करवाई करते हुए दोनों की हत्या होने से पहले मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।
पटना पश्चिमी एसपी ने कहा है हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोलियां को नेहा ने ही मुहैया कराया है फिलहाल हथियार किस्से और कहां से लाया गया इसका भी पता पुलिस लगा रही हैं।
रिपोर्ट - अनिल कुमार