Bihar Crime : पटना में कलयुगी पिता ने दो माह के बेटे की जमीन पर पटककर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : पटना में कलयुगी पिता ने पति पत्नी के विवाद में दो माह के बेटे को जमीन पर पटककर मार दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है....पढ़िए आगे

बेटे की हत्या - फोटो : sujeet
PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत लहसुना थाना क्षेत्र के घोरहुआँ गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने 2 माह के पुत्र की पटक कर हत्या कर दी। पूरे मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ-1 नव वैभव ने बताया है कि मसौढ़ी के लहसुना थाना अंतर्गत ग्राम घोरहुआँ मे एक पिता के द्वारा अपने दो माह के पुत्र की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था।
घटना का सत्यापन करते हुए पुलिस ने मौके वारदात से कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति घोरहुआँ गांव का विकास कुमार बताया जाता है।
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घर में पती पत्नी में झगड़ा हुआ था। आवेश में आकर पति ने यह घिनौना कांड किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में कर तरह की चर्चा की जा रही है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट