Wakf Amendment Bill - जदयू से नाराज मुसलमान! इस बड़े मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा, नीतीश पर RSS का साथ देने का लगाया आरोप, पार्टी में भूचाल

Wakf Amendment Bill - वक्फ बिल का समर्थन करने को लेकर जदयू से मुस्लिम नेताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है। लगातार पार्टी के मुस्लिम नेता अब दूर हो रहे हैं। उनका आरोप है कि नीतीश कुमार अब आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं।

Wakf Amendment Bill, नवादा जदयू, नीतीश कुमार का विरोध
जदयू के जिला सचिव ने छोड़ी पार्टी- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। नवादा जिले के जेडीयू जिला सचिव मोहम्मद फिरोज खान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। फिरोज खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोहरी नीति का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। फिरोज खान ने अपने इस्तीफे में कहा कि नीतीश कुमार अब आरएसएस के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय के हित में कोई काम नहीं कर रहे हैं। खान ने बैकवर्ड वर्ग बिल का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुसलमानों के हित में नहीं है।

नवादा में जेडीयू के प्रभावशाली मुस्लिम नेता माने जाने वाले फिरोज खान के इस्तीफे से पार्टी में हलचल मच गई है। उनके साथ काम करने वाले कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी नीतीश कुमार का साथ छोड़ने का फैसला किया है।

NIHER

यह भी पढ़े -  Wakf Amendment Bill - वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने के बाद जदयू में भगदड़ शुरू, इस बड़े मुस्लिम ने छोड़ी पार्टी, कहा - मुझे अफसोस है इतने साल बर्बाद हो गए

Nsmch

फिरोज खान ने प्रदेश के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे नीतीश कुमार से दूरी बना लें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियां झूठ और मक्कारी पर आधारित हैं। नवादा में मुस्लिम समुदाय के इस बड़े नेता के इस्तीफे से जेडीयू में भूचाल आ गया है।