Court News : वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव बने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अनुशासनात्मक समिति के सदस्य

Court News : बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अनुशासनात्मक समिति के सदस्य के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव को नियुक्त किया गया है.

Advocate Mrinal Madhav
Advocate Mrinal Madhav - फोटो : news4nation

Court News : वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव को दिल्ली विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल ऑफ दिल्ली) की अनुशासनात्मक समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। दिल्ली विधिज्ञ परिषद की 28 मार्च 2025 को हुई बैठक में मृणाल माधव अनुशासनात्मक समिति का सदस्य नियुक्त करने पर मुहर लगी. उनके साथ ही इस समिति में दो अन्य सदस्य हैं. 


अनुशासनात्मक समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने पर मृणाल माधव ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरी विधि यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि मेरे कर्तव्यों और दायित्वों को और भी अधिक बढ़ाने वाला है। उन्होंने दिल्ली विधि परिषद के सदस्य अजयिंदर सांगवान का आभार प्रकट किया. 

NIHER


मृणाल माधव ने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूँ कि न्याय एवं नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को सभी के समर्थन और आशीर्वाद का परिणाम बताया है। साथ ही आगे भी इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ न्याय और सत्य के मार्ग पर चलने की बातें कहीं. 

Nsmch


कौन हैं मृणाल माधव 

मृणाल माधव मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया के रहने वाले हैं. वे पिछले कई वर्षों से वकालत के पेशे से जुड़े हैं और सुप्रीम कोर्ट के साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय आदि में सेवाएं देते हैं. वकालत के साथ ही सामाजिक सरोकार के मामलों और बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई पहल करते हैं. 

कमलेश की रिपोर्ट