LATEST NEWS

Bihar Crime News : पटना में गार्ड को बंधक बनाकर चार लाख की हमाद लूट गए बदमाश, सीसीटीवी का डीवीआर भी किया गायब, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : पटना में गार्ड को बंधक बनाकर चार लाख की हमाद लूट गए बदमाश, सीसीटीवी का डीवीआर भी किया गायब, जाँच में जुटी पुलिस

PATNA : एक तरफ जहां पूरा बिहार होली की मस्ती में डूबा हुआ था तो वहीँ दूसरी तरफ बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा था। कुछ ऐसा ही मामला आया है पटनासिटी से। जहां एक हुमाद व्यवसाई के फैक्ट्री में आठ से दस की संख्या में अपराधी घुसे औऱ फैक्ट्री में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों को गन पॉइंट पर लेकर फैक्ट्री से चार लाख तक तक हुमाद और हुमाद का गोटा लेकर फरार हो गए। 

हुमाद लूट का यह मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां स्थित राधा स्वामी धूप फैक्ट्री में हुई है जहां बीते 13 तारीख यानी होलिका दहन की रात को आठ से दस की संख्या में अपराधी फैक्ट्री में घुसे। जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद दो सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर दोनो के हाथ पैर बांधकर गन पॉइंट पर लेकर बाकी अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते है। हालांकि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपराधी लेकर भाग गए। मामले में फैक्ट्री संचालक श्रवण यादव ने बताया कि होलिका दहन के दिन रात्रि में लगभग 11 बजे के आसपास 8 से 10 की संख्या में अपराधी घुसे और दोनो गार्ड को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। करीब चार लाख रुपये तक के हुमाद पिकअप पर लाद लेकर चले गए। 

उन्होंने बताया कि गार्ड ने हमे फोन पर सूचना दिया कि आपके फैक्ट्री में लूट हो गयी है। फैक्ट्री जाकर देखने पर पता चला कि बाउंड्री के ऊपर लगे नुकीली कांटेदार तार को काटकर अपराधी अंदर घुसे और गार्ड को बंधक बना लिया। जिसके बाद अन्य अपराधियो को अंदर से गेट खोलकर पिकअप गाड़ी के साथ प्रवेश करा लिया। हालांकि आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ अपराधी जरूर दिखे है। इस मामले में पुलिस को कोई भी सफलता अभी तक नही मिली है। मामले को दीदारगंज थाना में दर्ज करा दिया गया है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Editor's Picks