Bihar politics : मुकेश सहनी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' में मखाना किसानों से की मुलाकात, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताई मखाना तैयार करने की पूरी विधि
Bihar politics : वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गाँधी कटिहार पहुंचे. जहाँ उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की और खुद मखाना फोड़ी की......पढ़िए आगे

Katihar - विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में कटिहार पहुंचे और मखाना किसानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की 'वोट चोरी' के खिलाफ निकाली गई यह यात्रा सातवें दिन आज कटिहार पहुंची। यहां मखाना किसानों से नेताओं ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना।
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी मखाना किसानों के साथ तालाब में उतरे और मखाना निकाला तथा बाद में गर्म भूंजे हुए मखाना को फोड़ कर राहुल गांधी को दिखाया। उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तालाब से लेकर पूरी तरह तैयार करने की विधि समझाई।
वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने मखाना किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि इनको लेकर सरकार ने भाषण तो खूब दिए लेकिन इनके दिन अभी तक नहीं सुधरे। ये दिन रात एक कर मखाना तैयार करते हैं लेकिन इसकी कीमत आज तक इन्हें नहीं मिलती। शहर में मखाने की कीमत एक हजार किलोग्राम है लेकिन इन्हें यहां कम कीमत मिलती है।
बिहार के पूर्व मंत्री श्री सहनी ने इन मखाना किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि महागठबन्धन की सरकार बनने के बाद इनकी जिंदगी में भी खुशहाली आएगी और इनके घरों में इनके उत्पाद की अच्छी कीमत मिले ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी।