Income Tax Department Raid: बिहार में सुबह सुबह आयकर विभाग की रेड, बड़े कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

Income Tax Department Raid: बिहार में सुबह सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने रक्सौल के बड़े कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

आयकर विभाग की रेड
आयकर विभाग की रेड- फोटो : social media

Income Tax Department Raid: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह सुबह बिहार में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग प्रमुख व्यवसायी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि, एक ओर जहां बिहार कड़ाके की ठंड के चेपट में है तो वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के बीच आईटी विभाग की टीम की छापेमारी चल रही है। 

सुबह सुबह आयकर विभाग की रेड

पूरा मामला रक्सौल का है। जहां शनिवार की सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। शहर के प्रमुख व्यवसायी मो. कलीम के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और पैतृक आवास पर एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ रक्सौल पहुंची। 

पैतृक आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी 

आयकर अधिकारियों ने आदापुर प्रखंड के विष्णुपुरवा स्थित पैतृक आवास, रक्सौल मुख्य पथ पर पंकज चौक के समीप स्थित प्रतिष्ठान, तनिष्क शोरूम तथा लक्ष्मीपुर स्थित हीरो होंडा शोरूम में एक साथ घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह-सुबह अचानक हुई इस कार्रवाई से पहले ही सभी ठिकानों को चारों ओर से घेर लिया गया। इसके बाद दस्तावेजों की जांच और संबंधित लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ। 

इलाके में मचा हड़कंप 

छापेमारी की खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया और दिनभर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। फिलहाल आयकर विभाग की जांच जारी है। विभागीय अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। छापेमारी के पीछे के कारणों और संभावित कर अनियमितताओं को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के लिए जांच पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है।