सांसद माता-पिता का बेटा आईपीएल में बिखेरेगा जलवा, शाहरुख खान की केकेआर ने इतने लाख में लगाई बोली
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें खरीदा है। सार्थक के चयन से बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
Purnia - बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के घर खुशियों की लहर है। उनके बेटे और होनहार क्रिकेटर सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan) अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सार्थक रंजन को अपनी स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
KKR ने 30 लाख में खरीदा आईपीएल
नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने सार्थक रंजन पर भरोसा जताया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. सार्थक रंजन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
बिहार के लिए गौरव का पल
सार्थक रंजन का चयन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि बिहार क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। सार्थक रंजन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के बेटे हैं। माता-पिता के राजनीति में होने के बावजूद सार्थक ने खेल को अपना करियर चुना और अब आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी जगह बनाई है।
शाहरुख की टीम में एंट्री
KKR ने सोशल मीडिया पर ग्राफिक जारी कर "Welcome to Knight Riders" के संदेश के साथ सार्थक का स्वागत किया है। उनके चयन की खबर मिलते ही समर्थकों और क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर बधाई देने का तांता लगा दिया है। अब फैंस को उम्मीद है कि सार्थक आईपीएल में मौका मिलने पर अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करेंगे।