पटना में 'दिमागों' का महाकुंभ: ISM में 9वें राष्ट्रीय प्रबंधन शिखर सम्मेलन का भव्य आगाज, 100 शोध पत्रों से खुलेगा बदलाव का रास्ता

पटना स्थित ISM में शुक्रवार को ज्ञान और शोध का एक बड़ा संगम देखने को मिला। संस्थान के 'रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल' और IQAC के सहयोग से 9वें राष्ट्रीय प्रबंधन शिखर सम्मेलन एवं शोध सम्मेलन-2025 (NMSRC-2025) का शानदार उद्घाटन किया गया।

पटना में 'दिमागों' का महाकुंभ: ISM में 9वें राष्ट्रीय प्रबंध

Patna - राजधानी पटना स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ISM) में शुक्रवार को ज्ञान और शोध का एक बड़ा संगम देखने को मिला। संस्थान के 'रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल' और IQAC के सहयोग से 9वें राष्ट्रीय प्रबंधन शिखर सम्मेलन एवं शोध सम्मेलन-2025 (NMSRC-2025) का शानदार उद्घाटन किया गया। "चेंजिंग लैंडस्केप: नेविगेटिंग ट्रांजिशंस" विषय पर आधारित इस दो दिवसीय सम्मेलन ने पहले ही दिन शिक्षा जगत में हलचल पैदा कर दी है।

अकादमिक और उद्योग जगत के दिग्गजों का जमावड़ा

 सम्मेलन की चेयरपर्सन डॉ. श्वेता रानी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों के शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ और शोधार्थी जुटे हैं। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व वित्त विशेषज्ञ डॉ. कामेश्वर ओझा, बेंगलुरु के डॉ. ए. के. वर्मा और डॉ. पूर्णिमा कुमारी जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया।

बिहार के पर्यटन के लिए 'गेम चेंजर' का ऐलान


 इस शिखर सम्मेलन का सबसे खास आकर्षण रहा एक विशेष पुस्तक का लोकार्पण। सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक “एन इकोनॉमिक गेम चेंजर: बिहार रूरल टूरिज्म (मिथिला हाट के संदर्भ में)” का विमोचन किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शोध बिहार के ग्रामीण पर्यटन को विश्व पटल पर लाने में मील का पत्थर साबित होगा।

100 शोध पत्र और हाइब्रिड मोड में चर्चा

इस बार सम्मेलन में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी देश भर के विद्वान जुड़े हैं। कुल 100 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाने हैं, जिनमें से पहले ही दिन 35 शोध पत्रों पर सारगर्भित चर्चा हुई। पीजीडीएम, एमबीए और एमसीए के छात्रों के लिए यह सम्मेलन प्रबंधन की नई तकनीकों को समझने का एक बड़ा मंच साबित हो रहा है।

प्रेरणादायी नेतृत्व

 संस्थान के चेयरमैन समरेन्द्र सिंह, वाइस-चेयरमैन  देवल सिंह और सेक्रेटरी अमल सिंह की दृष्टि से प्रेरित यह आयोजन शनिवार को भी जारी रहेगा। मंच संचालन  स्वाति सवर्ण और  अनस रईस ने किया, जबकि पहले तकनीकी सत्र की मेजबानी रगदा जावेद और अफरीन जहां ने की।