LATEST NEWS

Bihar News : वाहनों पर प्रेस और पुलिस लिखकर भौकाल टाईट करना पड़ेगा महंगा, डीजीपी ने दिया सख्त आदेश, पकड़े गए तो होगी जेल

Bihar News : वाहनों पर प्रेस और पुलिस लिखकर भौकाल टाईट करना पड़ेगा महंगा, डीजीपी ने दिया सख्त आदेश, पकड़े गए तो होगी जेल

PATNA : बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने वाहनों पर प्रेस और पुलिस का स्टीकर लगाकर हवा बनाने वालों के खिलाफ सख्त आदेश जारी किया है। डीजीपी के आदेश के बाद अब किसी भी गाड़ी पर पुलिस या प्रेस लिखे जाने पर  सूक्ष्मता से जांच होगी। डीजीपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की ऐसा देखा जा रहा है की प्रेस और पुलिस लिखी गाड़ी पर प्रेस या पुलिस का आदमी सवार नहीं होते हैं जिससे आपराधिक गतिविधि बढ़ाने की संभावना दिखती है।

आदेश में कहा गया है की ऐसा पाया जा रहा है कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी एवं अन्य सांकेतिक शब्द, रजिस्ट्रेशन प‌ट्टी पर अंकित कर उपयोग किया जा रहा है तथा वाहन में प्रायः कोई पुलिस कर्मी अथवा प्रेस कर्मी सवार नहीं रहते हैं। वाहनों पर प्रेस/पुलिस लिखकर असमाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के द्वारा अपराध एवं असामाजिक कार्य के लिए उपयोग किए जाने की संभावना प्रबल रहती है। 

ऐसी स्थिति में असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों की गतिविधि पर अंकुश एवं अपराध नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि प्रेस/पुलिस लिखे वाहनों की सूक्ष्मता एवं संवेदनशीलता से जाँच कर गातायात नियमों सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जाय। इसके लिए डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।  

Editor's Picks