जेल में बंद रीतलाल यादव ने दानापुर से किया नामांकन, रामकृपाल यादव से होगा मुकाबला

Patna - दानापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने जेल में बंद रहते हुए भी अपनी राजनीतिक दावेदारी पेश करते हुए आज दानापुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।
फिलहाल रंगदारी के एक मामले में न्यायिक हिरासत के तहत भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बंद रीतलाल यादव के नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया।
इस दौरान उन्होंने लालू यादव और मीसा भारती का आभार जताया। कहा कि कहीं भी रहें उनके लिए हाजिर रहूंगा। इस दौरान उन्होंने रामकृपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 27 साल राजद में रहे। सबकुछ उन्हें ही चाहिए, सांसद भी रहे, एमएलसी रहे, महासचिव रहे, अब विधायक भी लड़ रहे हैं। यहां के लोग कहां जाएंगे। उन्होंने दियारा क्षेत्र में दो बड़ी घोषणाएं की। जिसमें दियारा में सब्जी मंडी और पांच सौ बेड का अस्पताल शुरू करना बाकी रह गया है। चुनाव जीता तो सबसे पहले यही काम करूंगा।
उल्लेखनीय है कि रीतलाल यादव पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है, जिसके बाद उन्होंने अप्रैल में दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। सरेंडर के बाद उन्हें पहले बेऊर जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
जेल में रहने के बावजूद उनका दानापुर विधानसभा से नामांकन दाखिल करना यह स्पष्ट करता है कि वह राजनीतिक मैदान में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यायिक हिरासत में रहते हुए रीतलाल यादव का चुनाव प्रचार किस तरह आगे बढ़ता है और दानापुर की जनता इस कदम को किस रूप में लेती है।
रामकृपाल यादव से होगा मुकाबला
दानापुर सीट से इस बार रीतलाल को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। भाजपा ने इस सीट पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को मौका दिया है। जिनकी इस इलाके में गहरी पैठ रही है।
report -नरोत्तम कुमार