Bihar Politics: पटना की सड़कों पर उतरा जन सुराज, प्रशांत किशोर की नेतृत्व में कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले, भारी बवाल

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के बीच प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा का घेराव करने निकल गए हैं....

प्रशांत किशोर
विधानसभा का घेराव करने निकले पीके - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में भारी बवाल हुआ। भारी बवाल के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर सैकड़ों समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल पड़े हैं। दरअसल, जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार को पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर उतर आए हैं। कार्यकर्ताओं का काफिला विधानसभा की ओर कूच कर रहा है। जहां वे बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जोरदार प्रदर्शन और घेराव की तैयारी में हैं।

बता दें कि इस समय बिहार विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। जिसमें पक्ष और विपक्ष के विधायक उपस्थित हैं। सत्र के मद्देनजर विधानसभा और इसके आस-पास के इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जन सुराज के कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के रास्ते विधानसभा तक पहुंचकर घेराव की रणनीति बना रहे हैं।

जन सुराज पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह प्रदर्शन पूर्व निर्धारित योजना के तहत तीन प्रमुख मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। इनमें गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की रोजगार सहायता राशि नहीं मिलना, दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन का वितरण न होना और भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं।

पार्टी ने पहले ही ऐलान किया था कि इन तीन मुद्दों को लेकर एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा किए जाएंगे और मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के मद्देनजर पटना पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।

रंजीत की रिपोर्ट