Bihar news - बिहार के 55 हजार छात्रों के खिलाफ सरकार ने दिया मुकदमा चलाने का आदेश, होगी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Bihar news - बिहार सरकार ने 55 हजार छात्रों के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। इन छात्रों पर सरकार का पैसा वापस नहीं करने का आरोप है।

Patna - बिहार सरकार ने एक साथ 55 हजार छात्रों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। यह 55 हजार छात्र वह हैं, जिनकी पढ़ाई के लिए बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया। लेकिन इन छात्रों ने यह ऋण वापस नहीं लौटाया। हैरानी की बात यह है कि इनमें सबसे अधिक छात्र पटना जिले से हैं।
जानकारी के अनुसार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा ऋण को लेकर बिहार राज्य शिक्षा वित निगम की समीक्षा में यह आंकड़ा सामने आया है। विभाग की ओर से 60,722 अभ्यर्थियों की सूची भेजते हुए इन पर नीलामपत्र वाद दायर करने का आदेश दिया गया था। इनमें 5,737 अभ्यर्थियों ने शपथपत्र दिया या शिक्षा ऋण के किस्त का भुगतान किया। बाकी अभ्यर्थियों ने ऋण लौटाया न शपथ पत्र दिया।
11,850 अभ्यर्थियों को भेजा गया नोटिस
अब इन अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बिहार के 38 जिलों से 11,850 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा गया। 27,258 पर नीलामपत्र दायर किया गया। अब भी 27,277 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन पर नीलामपत्र दायर नहीं किया गया है।
पटना में 4374 पर नीलामपत्र दायर का आदेश मिला, जिसमें 1733 पर वाद दायर किया गया। नोटिस एक को भी नहीं भेजा गया। 2641 अभ्यर्थी बचे रहे, जिसमें 118 ने या तो शपथपत्र दिया या ऋण की किस्त आदयगी की। बाकी बचे 2523 पर ना तो नीलामवाद किया गया और ना ही नोटिस भेजा गया।
समस्तीपुर में 1358 और मुजफ्फरपुर में 760 पर वाद दायर
समस्तीपुर में मुख्यालय से 2498 की सूची भेजी गई, जिसमें 1358 पर वाद और 540 को नोटिस भेजा गया। 336 ने शपथपत्र और किस्त आदयगी की। वहीं 804 ऐसे हैं, जिन पर अभी भी वाद दायर करना लंबित हैं। 18 जुलाई तक की स्थिति की समीक्षा की गई है। मुजफ्फरपुर में 1928 में 760 पर वाद दायर हुआ। 680 को नोटिस भेजा गया।
गया जी की स्थिति सबसे बेहतर
सूबे में गया के अभ्यर्थी शपथ पत्र देने और किस्त आदयगी में आगे हैं। गया में 2494 में 582 पर वाद दायर हुआ। 143 को नोटिस भेजा गया। 429 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिन्होंने शपथपत्र और किस्त भुगतान किया। वहीं दरभंगा में 1459 में 524 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिन्होंने शपथपत्र दिया या भुगतान किया। दरभंगा में 355 और गया में 1483 पर दायर लंबित है।