Bihar Politics: तेजस्वी का अपनों ने साथ छोड़ दिया तो बिहार की जनता क्यों करे भरोसा.. कांग्रेस ने दे दिया जेडीयू बड़ा मौका...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं कांग्रेस की ओर से अब कर तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। जिसको लेकर जदयू ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है।

अभिषेक झा
जदयू का तेजस्वी पर बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर मथापच्ची जारी है। एनडीए ने जहां सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं महागठबंधन में अब तक को फाइनल नहीं है। राजद नेता और कार्यकर्ता सहित खुद तेजस्वी यादव खुद को सीएम फेस घोषित कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेता इस मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि बिहार की जनता तय करेगी कि सीएम कौन होगा। 

महागठबंधन को तेजस्वी स्वीकार नहीं 

वहीं अब कांग्रेस प्रभारी के बयान पर जदयू प्रवक्ता ने बड़ा हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह तेजस्वी यादव का बड़ा राजनीतिक दुर्भाग्य है कि 2020 के विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन ने उनका चेहरा स्वीकार कर लिया था लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल उनसे कन्नी काट रहे हैं। 

कैसे भरोसा करेगी बिहार की जनता

उन्होंने आगे कहा कि जब किसी गठबंधन को अपने नेता के चेहरे पर भरोसा विश्वास नहीं होगा तो भला बिहार की जनता कैसे भरोसा कर सकती है? कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने साफ तौर पर कहा है कि बिहार के लोग बिहार का मुख्यमंत्री चुनेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के लोग यह उदाहरण दे रहे हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी ने हां नहीं कहा है तो ना भी तो नहीं कहा है। 

वैसे तो तेरी ना भी मैंने ढूंढ ली...

अभिषेक झा ने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में एक गाना समझ आता है।  "वैसे तो तेरी ना में भी मैंने ढूंढ ली अपनी खुशी, तू अगर हां कहे तो बात होगी और भी"। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल की इतनी विकट परिस्थिति कभी नहीं हुई होगी। बता दें कि कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता की ओर से अब तक तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाए जाने को लेकर सहमति नहीं जताई गई है।