सीएम नीतीश से मिले जदयू बिहार प्रदेश सचिव साकेत सिंह, गोपालगंज–सलेमपुर घाट पर पुल निर्माण का उठाया मुद्दा
Nitish Kumar : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जदयू के बिहार प्रदेश सचिव और नरकटियागंज विधानसभा (पश्चिम चंपारण) के सह प्रभारी साकेत सिंह ने मंगलवार को 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
मुलाकात के दौरान साकेत सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मिली बड़ी जीत और जदयू की शानदार सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के नेतृत्व, सुशासन और विकास कार्यों पर जनता के भरोसे का प्रमाण है।
इस दौरान साकेत सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने गोपालगंज–सलेमपुर घाट पर पुल निर्माण की आवश्यकता को लेकर पत्र के माध्यम से पुनः आग्रह एवं निवेदन किया। इसके साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने मांग की कि बिहार के सभी संगठनात्मक जिलों में जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय पार्टी के अपने निजी भवनों में संचालित किए जाएं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों ही विषयों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मुलाकात के बाद साकेत सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर उनकी सकारात्मक सोच जदयू कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी है।
अभिजीत की रिपोर्ट