Bihar News: सीएम नीतीश के नेता के घर भीषण चोरी, 20 लाख के जेवर के साथ लाइसेंसी पिस्टल और 50 कारतूस लेकर भागे चोर, हड़कंप

Bihar News: चुनावी सरगर्मी के बीच चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने सीएम नीतीश के जिलाध्यक्ष के घर पर पर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया...

चोरी
जेवर-नगदी सहित हथियार भी उठा ले गए चोर - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच बेखौफ अपराधियों का आतंक भी देखने को मिल रहा है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां चोरों ने जदयू के जिलाध्यक्ष के आवास को निशाना बनाया है। पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात लगभग 25 लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात सामने आई है। यह चोरी नारायण एंक्लेव स्थित दो मकानों में हुई। 

जेवर-नगदी सहित हथियार भी उठा ले गए चोर 

जानकारी अनुसार चोरों ने जदयू के वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और मनीष कुमार के फ्लैट को निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार, सुभाष चंद्र सिंह के फ्लैट से करीब 20 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, एक लाइसेंसी पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस चोरी हो गए हैं। वहीं, पास ही स्थित एक फार्मा कंपनी कर्मचारी के घर से करीब 4–5 लाख के जेवर और 10,000 रुपए नकद की चोरी की गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना नारायण एंक्लेव परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति तौलिया से चेहरा ढककर सीढ़ियों से ऊपर जाते और फ्लैट में प्रवेश करते नजर आ रहा है। फिलहाल फुटेज में सिर्फ एक ही चोर दिखाई दे रहा है। मनीष कुमार ने बताया कि छठ पूजा के मौके पर पूरा परिवार दशरथा स्थित अपने घर चला गया था। वे रोज शाम को फ्लैट पर थोड़ी देर के लिए आते थे, लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। आज जब वे फ्लैट पहुंचे तो ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ मिला।

जदयू जिलाध्यक्ष ने दी शिकायत

जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि दिवाली के बाद से ही फ्लैट बंद था। वे वैशाली स्थित अपने घर चले गए थे। चोरी की जानकारी मिलने पर तुरंत कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा कि फ्लैट में पिस्टल और कारतूस रखे थे, सब चोरी हो गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। कंकड़बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट