Bihar news - पटना में जदयू नेता की गुंडागर्दी, टोल नाका के बूम को तोड़कर फरार, कर्मियों को दी गाड़ी से कुचलने की धमकी
Bihar news - टोल नाका पर जदयू नेता ने गुंडागर्दी की है। उसने न सिर्फ टोल के बूम को तोड़ने की कोशिश की, बल्कि कर्मियों को गाड़ी से कुचलनी की धमकी भी दी है।

Patna - खबर पटना के दीदारगंज स्थित टोल नाका से जुड़ी है। जहां जदयू नेताओं की गाड़ी द्वारा टोल के बूम को तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान जब कर्मियों ने विरोध किया तो उन पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी गई। ऐसे ही दो गाड़ियों के खिलाफ दीदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
मामले में टोल मैनेजर ने बताया कई वाहनों को मासिक पास खत्म हो गया है। जिसको लेकर गाड़ी मालिकों को टोल पास बनाने के लिए कहा जा रहा है। इनमें विधायक, एमएलसी को टोल में छूट प्रदान की गई है। लेकिन पूर्व विधायकों को यह छुट नहीं है। लेकिन इसके बावजूद कुछ पूर्व माननियों के परिवार की गाड़ियां भी टोल नाका पर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
आज विधानसभा का स्टीकर लगी हुई गाड़ी टोल नाका का बूम को हिट कर पार कर गई है। जिसको लेकर कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। टोल मैनेजर ने बताया इन गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए आगे एनएचएआई के डायरेक्टर को भी लिखा जाएगा।
इन नंबरों की गाड़ी के खिलाफ शिकायत
1. पटना-बखितयारपुर खंठ पर दिनांक: 24.09.2025 सुबह के 08:57 AM मिनट पर वाहन संख्या -BRO1PL3613 लेन नंबर -07 में आया जिसका टोल मासिक पास अवधि खत्म हो गया था टोल कर्मचारी के द्वारा उनको बताया गया कि आपकी टोत मासिक पास की वैधता खत्म हो गई है। आप इसको रिचार्ज करा लें लेकिन उनके द्वारा साफ मना कर दिया गया और बिना मासिक पास रिचार्ज किये टोल प्लाजा पर लगे बूम बैरियर को तोड़कर चले गए और जाते जाते टोल कर्मचारी को धमकी भी देकर गए की आगे से इस वाहन को रोका गया तो वाहन तुम्हारे शरीर पड़ चढ़ा कर बले जायेंगे। उपरोक्त घटित घटना का साक्ष्य CCTV में कैद है।
2. इसी तरह -23.00 2025 माभ के 06:44 PM मिनट पर वाहन संख्या BROTHH1885 लेन नंबर-06 में आधा विशका टील मासिक पास अवधिसम्म हो गया था टीत कर्मचारी के द्वारा उनको बताया गया कि आपकी टोल मासिक पास कि वैधता समाप्त हो गई है। इसकी रिचार्ज करालें। लेकिन उनके द्वारा सामना कर दिया गया और बिना मासिक पास रिचार्ज किये टोल प्लाजा पर लगे बूम बैरियर को तोड़कर ले गए और आते जाते टोल कर्मधारी को धमकी भी देकर गए की आगे से इस वाहन को रोका गया तो वाहन तुम्हारे शरीर पड़ बढ़ा कर बाते जायेंगे। उपरोक्त पटित घटना का टाइम CCTV में कैद है।
Report - rajnish