जेडीयू विधायक ई. अजित कुमार ने नए विधानसभा अध्यक्ष को दी बधाई

जेडीयू विधायक ई. अजित कुमार ने नए विधानसभा अध्यक्ष को दी बधा
जेडीयू विधायक ई. अजित कुमार ने नए विधानसभा अध्यक्ष को दी बधाई- फोटो : REPORTER

18वीं बिहार विधानसभा सत्र के चौथे दिन, मुजफ्फरपुर के कांटी से जेडीयू विधायक ई. अजित कुमार ने विधानसभा स्थित अध्यक्ष के कक्ष में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। विधायक अजित कुमार ने डॉ. प्रेम कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। यह मुलाकात सदन में नए नेतृत्व को समर्थन और शुभकामना देने के उद्देश्य से की गई थी।

सुचारू सदन संचालन की उम्मीद

मुलाकात के दौरान, विधायक ई. अजित कुमार ने उम्मीद जताई कि डॉ. प्रेम कुमार के लंबे संसदीय अनुभव का लाभ पूरे सदन को मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. प्रेम कुमार के कार्यकाल में विधानसभा का संचालन सुचारू रूप से होगा और विधायी प्रक्रियाएँ सफलतापूर्वक आगे बढ़ेंगी।


लगातार नौ बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री का अनुभव

डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के सबसे अनुभवी राजनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने लगभग साढ़े तीन दशक का संसदीय जीवन जिया है। उन्होंने 1990 में पहली बार जीत दर्ज की और तब से लगातार नौ बार गया टाउन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है, जो उनकी अजेय राजनीतिक पकड़ को दर्शाता है। विधायक रहने के दौरान उन्होंने कई बार बिहार सरकार की कैबिनेट में मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पथ निर्माण, नगर विकास, कृषि और सहकारिता जैसे प्रमुख विभाग शामिल रहे हैं।


नेता प्रतिपक्ष और उच्च शैक्षणिक पृष्ठभूमि

मंत्रालय संभालने के साथ ही, डॉ. प्रेम कुमार ने 2015 से 2017 तक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) का भी पद संभाला है, जो सदन की कार्यवाही और नियमों पर उनकी गहन समझ को साबित करता है। उनकी उच्च शैक्षणिक पृष्ठभूमि, जिसमें मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी (इतिहास) की डिग्री शामिल है, उनकी विधायी दक्षता को और मजबूत करती है। उनके इस व्यापक और बहुआयामी अनुभव को देखते हुए, उन्हें सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है, जिससे सदन के सुचारू संचालन में मदद मिलने की व्यापक उम्मीद है।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार