पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ उतरेगी जदयू! सीएम नीतीश कुमार का प्लान तैयार, अगले महीने होगा बड़ा सम्मेलन जानें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के के लिए जदयू उच्चस्तरीय बैठक के बाद पार्टी की बंगाल इकाई ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। जदयू राज्य की 25 से 30 चुनिंदा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ उतरेगी जदयू! सीएम नीतीश कुमा

Patna  : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यदि एनडीए के साथ सम्मानजनक सीट बंटवारा नहीं हुआ, तो जदयू राज्य की 25 से 30 चुनिंदा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है। पटना में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद पार्टी की बंगाल इकाई ने चुनावी शंखनाद कर दिया है।

बंगाल चुनाव में जदयू का बड़ा दांव: 25-30 सीटों पर तैयारी

बुधवार को कोलकाता लौटे जदयू के राज्य महासचिव सुभाष सिंह ने पार्टी की भविष्य की रणनीति साझा की। उन्होंने बताया कि पटना मुख्यालय में हुई चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि पार्टी बंगाल में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराएगी। सुभाष सिंह के मुताबिक, "अगर एनडीए में सीटों के बंटवारे पर आम सहमति नहीं बनती है, तो पार्टी कम से कम 25 से 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।" विशेष रूप से आसनसोल की सभी सात विधानसभा सीटों पर पार्टी की मजबूत दावेदारी है।

पटना में संजय झा से मिली बंगाल इकाई की टीम

मंगलवार को जदयू की पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात की। इस टीम का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव कहकशां परवीन और प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्त कर रहे थे। 

बैठक में सुभाष सिंह, रणबीर दत्ता, अनिल सिंह, सुनील यादव और नुरूल होदा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने संजय झा को बंगाल की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और पार्टी की सांगठनिक शक्ति से अवगत कराया।

चुनिंदा सीटों और उम्मीदवारों की सूची होगी तैयार

बैठक के बाद संजय झा ने प्रदेश प्रभारी कहकशां परवीन को तत्काल कोलकाता जाने का निर्देश दिया है। वह प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्त और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर उन सीटों की पहचान करेंगी जहाँ जदयू की जीत की संभावना अधिक है। पार्टी नेतृत्व ने जल्द से जल्द उम्मीदवारों की संभावित सूची बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंपने को कहा है ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके।

फरवरी में कोलकाता में जुटेगा जदयू का कुनबा

बंगाल में कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने के लिए पार्टी ने बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज्य इकाई के कार्यकर्ताओं का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता संजय झा होंगे। यह सम्मेलन न केवल शक्ति प्रदर्शन होगा, बल्कि बंगाल चुनाव के लिए पार्टी के आधिकारिक एजेंडे की शुरुआत भी माना जा रहा है।