LATEST NEWS

JEE मेन जनवरी सेशन रिजल्ट हुआ जारी,बिहार के पाणिनि बने स्टेट टॉपर, 99.99442 पर्सेंटाइल किया हासिल,साढ़े 12 लाख परीक्षार्थी में 14 ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन जनवरी 2025 का रिजल्ट जारी, बिहार से पाणिनि बने स्टेट टॉपर। देशभर में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की। 39 स्टूडेंट्स का परिणाम रोका गया।

JEE मेन जनवरी सेशन रिजल्ट हुआ जारी,बिहार के पाणिनि बने स्टेट टॉपर, 99.99442 पर्सेंटाइल किया हासिल,साढ़े 12 लाख परीक्षार्थी में 14 ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
JEE Main- फोटो : news4nation

JEE Main 2025 result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में देशभर से 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है, जिसमें आयुष सिंघल (राजस्थान) पहले स्थान पर रहे। बिहार से पाणिनि ने 99.99442 पर्सेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर का खिताब हासिल किया है।

परीक्षा और रिजल्ट के आंकड़े

जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा 22 से 29 जनवरी तक 10 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 12,58,136 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें 8,33,325 लड़के और 4,24,810 लड़कियां थीं। परीक्षा 304 शहरों के 618 केंद्रों और देश के बाहर 15 शहरों में आयोजित की गई थी। हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में परीक्षा ली गई।

कैटेगरी-वाइज रिजल्ट

रिजल्ट में कैटेगरी-वाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। इसके अलावा, 39 स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम रोक दिए गए हैं, जो अनफेयर प्रैक्टिस में शामिल पाए गए थे।

NTA स्कोर और नार्मलाइजेशन प्रोसेस

जेईई मेन का रिजल्ट अलग-अलग शिफ्टों में पेपर के डिफिकल्टी लेवल को ध्यान में रखते हुए नार्मलाइज किया गया। प्रत्येक स्टूडेंट के रॉ स्कोर को सामान्यीकृत करके सात डेसिमल में पर्सेंटाइल स्कोर के रूप में NTA स्कोर जारी किया गया।

अप्रैल सेशन और ऑल इंडिया रैंक

जो विद्यार्थी दोनों सेशन (जनवरी और अप्रैल) की परीक्षा देंगे, उनके अधिकतम NTA स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी।

5G जैमर्स और AI का इस्तेमाल

इस वर्ष की परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों पर 5G जैमर्स, CCTV और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया गया। AI के जरिए 39 स्टूडेंट्स को अनफेयर प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा गया।

Editor's Picks