PATNA - बीते माह 22 जनवरी से 29 जनवरी के बीज जेइइ मेन की परीक्षा के 11 दिन बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की जारी कर दिया है। फाइनल आंसर में एनटीए ने ली गई परीक्षा में 12 सवालों को हटा दिया है। इनमें सबसे ज्यादा 8 सवाल फीजिक्स के है। वहीं दो-दो सवाल गणित और कैमिस्ट्री से हटाए गए हैं। अब हटाए गए प्रश्नों के बाद बचे प्रश्नों के आधार पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
दिए जाएंगे पूरे अंक
एनटीए ने कहा है कि हटाए गए प्रश्नों के बाद जारी आंसर की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर और पर्सेंटाइल की गणना कर सकते हैं। एनटीए ने कहा है कि अगर किसी एमसीक्यू में कोई भी विकल्प सही नहीं है, या प्रश्न गलत है, या प्रश्न हटा दिया गया है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक मिलेंगे। चाहे उन्होंने उस प्रश्न को हल किया हो या नहीं।
रिजल्ट को लेकर छात्रों में बैचेनी
फाइनल आंसर की जारी होने के बाद कभी भी जेइइ मेन का रिजल्ट जारी हो सकता है. जिसको लेकर छात्रों में बैचेनी बढ़ी हुई है। वहीं आधिकारिक सूचना के अनुसार 12 फरवरी को रिजल्ट जारी होना है
13 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
बता दें कि जेइइ मेन पहले सेशन की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गयी थी. इसके लिए 13.78 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा के दिन कुल उपस्थिति 94.4% दर्ज की गयी.