JP Ganga Path : नीतीश सरकार का प्लान, जेपी गंगा पथ पर अब दुर्घटना रोकने के लिए होगा ये काम, सैलानियों को मिलेगी खास सुविधा
JP Ganga Path : जेपी गंगा पथ पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने मास्टर प्लान बनाया है। साथ ही यहां सैलानियों को भी खास सुविधाएं दी जाएगी....

JP Ganga Path : पटना के जेपी गंगा पथ पर अब वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्पीडोमीटर लगाए जाएंगे। शनिवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कदम से न सिर्फ तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों पर निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
दो वर्षों में पूरा होगा काम
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी इंटरचेंज पर सुरक्षा मानकों का स्पष्ट प्रदर्शन किया जाए। इसके अलावा, जेपी गंगा पथ से अशोक राजपथ के बीच 387.40 करोड़ रुपये की लागत से 49.7 हेक्टेयर क्षेत्र में एक भव्य समग्र उद्यान तैयार किया जाएगा, जिसे दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। इस उद्यान में एक लाख से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए तितली उद्यान का निर्माण होगा, जबकि खगोलशास्त्र की थीम पर आधारित आठ हेक्टेयर क्षेत्र में 27 नक्षत्रों पर आधारित वानस्पतिक उद्यान भी विकसित किए जाएंगे।
सैलानियों को मिलेगी खास सुविधा
सैलानियों के लिए फूड कोर्ट, महिला हाट, पैदल पथ, साइकिल ट्रैक और पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। नितिन नवीन ने कहा कि इस परियोजना के तहत गंगा तट को एक भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र हरित और खुला रहेगा। समीक्षा बैठक में बीएसआरडीसी और पथ निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।