JP Ganga Path : उद्घाटन के दूसरे दिन ही जेपी गंगा पथ में आई दरार ! CM नीतीश ने 10 अप्रैल को किया था लोकार्पण

JP Ganga Path : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस जेपी सेतु गंगा पथ का उद्घाटन दो दिन पहले यानी 10 अप्रैल को किए थे उसमें आ गई दरारें आ गई है। उद्घाटन के दो दिन बाद ही दोनों सड़कों दरार आ गई है।

जेपी गंगा सेतु
जेपी गंगा सेतु में आई दरार- फोटो : social media

JP Ganga Path : बिहार से अक्सर पुल गिरने या फिर उसमें दरार आने या फिर सड़क धस जाने की ख़बड़े सामने आती रहती है। अब से कुछ दिन पहले भी बिहार के अररिया जिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक पुल का लोकार्पण किया था ,उस पुल में भी क्रैक आने की खबर सामने आई थी। ऐसा ही एक और मामला राजधानी पटना से ससामने आया है। यह मामला हैरान करने वाला इस लिए भी है क्योंकि दो दिन पहले ही इस सेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश के हाथों से हुआ था। 

जानकारी अनुसार जेपी सेतु गंगा पथ के सड़क में दरार मिलने की खबर सामने आई है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी सेतु कंगन घाट से लेकर दिदारगंज तक के भाग का लोकार्पण किया था। बड़े ही तामझाम के साथ बड़ा मंच तैयार किया गया था जिसमें दोनों उप मुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया के साथ विभागीय अधिकारियों के साथ अन्य गणमान्य लोग की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने मंच से रिमोट बटन दबाकर इस जेपी सेतु के भाग का लोकार्पण किया था।

लोकार्पण के बाद जब गाड़ियों का आवागमन होना शुरू हो गया और इस मार्ग पर वाहनों का दबाव पड़ना शुरू शुरू हुआ तो इस पुल पर बने सड़क पर दरारें सामने आ गयी। यह दरार कुछ दूरी तक ही नही बल्कि जेपी सेतु गंगा पथ के दोनों लेन में आ गयी है। सवाल यह उठता है की क्या जल्दबाजी में तो लोकार्पण नहीं कर दिया गया। बिहार में मध्यबादी चुनाव होने है ठीक उसके पहले जनता को सौगात भी दिया जा रहा है लेकिन कही ये जल्दीबाजी बिहार की जनता पर भारी न पर जाए।

Nsmch

पटना से रजनिश की रिपोर्ट