Bihar News: जेपी गंगा पथ से दीदारगंज तक इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, सीएम नीतीश इस दिन करेंगे उद्घाटन, हो गया तय...

Bihar News: जेपी गंगा पथ से दीदारगंज तक गाड़ियां तीन दिनों के बाद दौड़ने लगेंगी। सीएम नीतीश 10 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद इस रुट पर वाहनों का परिचालन शुरु हो जाएगा।

जेपी गंगा पथ
इस दिन से वाहनों का शुरु होगा परिचालन - फोटो : social media

Bihar News: जेपी गंगा पथ से दीदारगंज तक अब वाहनों का परिचालन होगा। इसका दिन और टाइम भी तय हो गया है। जानकारी अनुसार 10 अप्रैल को सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे। इसके परिचालन से अब एंबुलेंस बिना जाम के सीधे पीएमसीएच और एम्स तक पहुंचेगी। इस सड़क के परिचालन से लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा। दरअसल, जेपी गंगा पथ का दीदारगंज तक विस्तार पूरा हो गया है। साथ ही इसके उद्घाटन का समय भी तय हो गया है। सीएम नीतीश इसका उद्घाटन 10 अप्रैल को करेंगे। इस परियोजना के तहत कंगन घाट से दीदारगंज तक सड़क निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। जिससे अब दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किलोमीटर लंबा गंगा पथ पूरी तरह चालू हो जाएगा।

फिलहाल केवल छोटे वाहनों के परिचालन की होगी मंजूरी 

बता दें कि, इस रूट पर फिलहाल केवल छोटे वाहनों को चलने की अनुमति दी गई है, जबकि बड़े व्यावसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे जेपी गंगा पथ पूरी तरह जाममुक्त रहेगा और यात्री आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे।

NIHER

मरीजों को मिलेगी राहत

दीदारगंज से आने वाले मरीजों की एंबुलेंस अब बिना किसी ट्रैफिक बाधा के सीधे पीएमसीएच और पटना एम्स तक पहुंच सकेगी। अभी तक मरीजों को गायघाट होते हुए बाइपास से जाना पड़ता था। जहां जीरो माइल के पास अक्सर भीषण जाम लग जाता है।

Nsmch

निर्माण में देरी और लागत में इजाफा

गौरतलब हो कि,  11 अक्टूबर 2013 को जेपी गंगा पथ परियोजना का शिलान्यास किया गया था और इसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, 137 महीने में काम पूरा हुआ यानी 89 महीने की देरी हुई। जानकारी अनुसार इस परियोजना पर 3160 करोड़ रुपये खर्च होने थे, लेकिन नए कार्यों के जुड़ने और निर्माण में देरी के कारण करीब 1000 करोड़ रुपये अधिक खर्च हुए।

आगे की योजनाएं

पश्चिम की ओर विस्तार- इसके बाद जेपी गंगा पथ को दीघा से कोईलवर तक बढ़ाया जाएगा। प्रस्तावित 36.65 किमी लंबे सेक्शन में दीघा से शेरपुर तक एलिवेटेड रोड और शेरपुर से मनेर बांध होते हुए कोईलवर तक सड़क बनाई जाएगी। इस पर अनुमानित 6689.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पूरब की ओर विस्तार- जिसके बाद दीदारगंज से अथमलगोला तक जेपी गंगा पथ का फोरलेन विस्तार प्रस्तावित है। इसके बाद राजेंद्र सेतु (मोकामा) तक पुराने एनएच-31 को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस सेक्शन पर 1121.49 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

 पटना के लिए बड़ी सौगात

जेपी गंगा पथ के इस चरण के उद्घाटन के बाद पटना के निवासियों को बाइपास जाम से राहत, बेहतर एंबुलेंस पहुंच, और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का सीधा लाभ मिलेगा। यह परियोजना अब पटना की एक लाइफलाइन बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।