जस्टिस पीबी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, वर्तमान चीफ जस्टिस की लेंगे जगह
जस्टिस पीबी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है, वह वर्तमान चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली की जगह लेंगे।

Patna - जस्टिस पीबी बजनथ्री को पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजनथ्री को पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
यह आदेश 27 अगस्त,2025 को जारी अधिसूचना के माध्यम से दिया गया। जस्टिस बजनथ्री को यह जिम्मेदारी तब सौंपी गई है, जब मौजूदा चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया गया। उन्होंने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार छोड़ दिया।
कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जस्टिस बजनथ्री तुरंत प्रभाव से यह दायित्व निभाएंगे।
अधिसूचना की प्रतियां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई हैं।